डॉ० अनिल गहलौत
एक वो चाँद इस तरह इन निगाहों में
जैसे अमराई ने आकाश भरा बाहों में
एक खामोशी हौले से कभी गुजरी थी
कोई आवाज गूँजती है अब भी राहों में
रेतों में अब भी गुलाबों के फूल खिलते हैं
कोई करिश्मा है जरूर तेरी चाहों में
आगे शायद ये बबूल भी न मिल पाएँ
हमसफर आओ कि सुस्ता लें इन्हीं छाँहों में
दौड़ा है इधर-उधर देर तलक, दूर तलक
आ बैठा दिल उन्हीं दर्द की पनाहों में
*********************************
एक वो चाँद इस तरह इन निगाहों में
जैसे अमराई ने आकाश भरा बाहों में
एक खामोशी हौले से कभी गुजरी थी
कोई आवाज गूँजती है अब भी राहों में
रेतों में अब भी गुलाबों के फूल खिलते हैं
कोई करिश्मा है जरूर तेरी चाहों में
आगे शायद ये बबूल भी न मिल पाएँ
हमसफर आओ कि सुस्ता लें इन्हीं छाँहों में
दौड़ा है इधर-उधर देर तलक, दूर तलक
आ बैठा दिल उन्हीं दर्द की पनाहों में
*********************************
Comments