एम० षण्मुखन
हर सफर के तले
किसी से मिलने
या कुछ हासिल करने का
मकसद होता है।
आँख भर देख
सुस्ताने
पसीना पोंछने
बात कर उलझनें
सुलझाने की खातिर
वक्त मयस्सर होता है।
पर टहलने में
गति नहीं होती है।
लगता है
पैर उकसाया गया है,
नापा जा रहा है -
रास्ता।
हर कदम के तले
भरी रहती है जगह।
आखिर
जगह नापते
हाथ लगते हैं
कहीं न पहुँचने का
एहसास
और रुख्सत पर
लौट आने की
तसल्ली मात्र ।
हर सफर के तले
किसी से मिलने
या कुछ हासिल करने का
मकसद होता है।
आँख भर देख
सुस्ताने
पसीना पोंछने
बात कर उलझनें
सुलझाने की खातिर
वक्त मयस्सर होता है।
पर टहलने में
गति नहीं होती है।
लगता है
पैर उकसाया गया है,
नापा जा रहा है -
रास्ता।
हर कदम के तले
भरी रहती है जगह।
आखिर
जगह नापते
हाथ लगते हैं
कहीं न पहुँचने का
एहसास
और रुख्सत पर
लौट आने की
तसल्ली मात्र ।
Comments