Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

कथाकार/संपादक सुभाष अखिल से फ़ीरोज़ और डॉ. शमीम की बातचीत

कथाकार / संपादक सुभाष अखिल से फ़ीरोज़ और डॉ . शमीम की बातचीत आप अपने जन्म स्थान , घर - परिवार और पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बताएँ।                 मेरा जन्म अवश्य दिल्ली में हुआ , मगर हम लगभग 350 वर्षों से ग़ाज़ियाबाद निवासी हैं। पिता जी भारत सरकार में राजपत्रित अधिकारी थे। लिहाजा मेरी पढ़ाई - लिखाई और परवरिश दिल्ली में ही हुई। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से 1978-79 में एम . ए . किया और फिर पी . एच - डी . करने के दौरान दिल्ली में ऑटो भी चलाया। इसके बाद दिल्ली प्रेस पत्रा प्रकाशन समूह में पत्राकार बन जाने के बाद पी . एच - डी . छूट गई।                                 मैंने 10 वीं कक्षा   से   ही लेखन   कार्य शुरू कर दिया था। लेखन के संस्कार भी मुझे                  पारिवारिक रूप से ही मिले। पिता जी ( स्व .) श्री सी . पी . अखिल स्वयं बहुत अच्छे कवि थे। उन्होंने अनेक खण्ड काव्य लिखे , जिनमें        ‘ यशोधरा ’, ‘ सत्य पुष्प ’ एवं ‘ कुंती ’ आदि प्रमुख रहे। पिता