नदीम अहमद
नोखा से बस रवाना होते ही कंडक्टर ने बीकानेर का किराया पैंतीस रुपया बताया, टिकट हाथ में रख दिया। दोनों शिक्षिकाएं एक-दूसरे का मुंह देखने लगी। फिर उनमें से एक ने कहा, ''आप शायद इस रूट पर पहली बार आएं है, हम तो हमेशा २५/- रुपये ही देते हैं।''
''आप जो पच्चीस रुपये देती हैं वो लेने वाले कंडक्टर के खाजाने में जाता है और यह जो पैंतीस रुपये लूंगा वो सरकारी खाजाने में जायेंगे।
नोखा से बस रवाना होते ही कंडक्टर ने बीकानेर का किराया पैंतीस रुपया बताया, टिकट हाथ में रख दिया। दोनों शिक्षिकाएं एक-दूसरे का मुंह देखने लगी। फिर उनमें से एक ने कहा, ''आप शायद इस रूट पर पहली बार आएं है, हम तो हमेशा २५/- रुपये ही देते हैं।''
''आप जो पच्चीस रुपये देती हैं वो लेने वाले कंडक्टर के खाजाने में जाता है और यह जो पैंतीस रुपये लूंगा वो सरकारी खाजाने में जायेंगे।
Comments