जिजिथ हरिदास
कितनी सुन्दर है यह चंचल हवा
कहाँ से आते और कहाँ जाते
सात में लाते हैं पुरानी यादे
वह मीठी यादें।
मैं भी जीता हूँ उन यादों में
प्यार करता हूँ उन हसीन पलों से
मन करता है उन पलों में खो जाने के लिए
मगर न, न ................
यह जिंदगी है, आगे जाना है
यादों को पीछे छोडकर आगे जाना है
न जान आगे कौन सा हसीन पल फिर मिल जाए।
कहाँ से आते और कहाँ जाते
सात में लाते हैं पुरानी यादे
वह मीठी यादें।
मैं भी जीता हूँ उन यादों में
प्यार करता हूँ उन हसीन पलों से
मन करता है उन पलों में खो जाने के लिए
मगर न, न ................
यह जिंदगी है, आगे जाना है
यादों को पीछे छोडकर आगे जाना है
न जान आगे कौन सा हसीन पल फिर मिल जाए।
Comments