जिजिथ हरिदास
वो यादें तुम्हारी
वो बातें तुम्हारी
जो हमको सताती रही ..........
न जाने कब से
उम्मीदें कुछ बाकी है
मुझे फिर भी
तेरी याद आती है ................
मेरा दिल मेरा सफर
ढूढें तुझे फिर क्यों नजर
लेकर यादें तेरी
रातें मरी कटी
मुझसे बात तेरी
करती है चाँदनी ..............
यह है मेरी अधूरी कहानी
वो बातें तुम्हारी
जो हमको सताती रही ..........
न जाने कब से
उम्मीदें कुछ बाकी है
मुझे फिर भी
तेरी याद आती है ................
मेरा दिल मेरा सफर
ढूढें तुझे फिर क्यों नजर
लेकर यादें तेरी
रातें मरी कटी
मुझसे बात तेरी
करती है चाँदनी ..............
यह है मेरी अधूरी कहानी
Comments