वीरेन्द्र जैन
मुझको तो अगली पीढी को केवल यही सिखाना है
तुमको अपने मॉं बापों की बातों में नहिं आना है
हम तुमको कुछ नीति सिखायें
ऐसी तो सामर्थ्य नहीं
हम तुमको उपदेश पिलायें
तो उसका कुछ अर्थ नहीं
हम जीवन भर रहे नपुंसक
हमने अत्याचार सहे
बेईमानियॅां हॅंस कर टालीं
हमने भ्रष्टाचार सहे
भूले से ऐसी पीढी को नहिं आदशॅ बनाना है
मुझको तो अगली पीढी को केवल यही सिखाना है
तुमको अपने मॉं बापों की बातों में नहिं आना है
हमने शोषण होते देखा
तो अपना मुंह फेर लिया
हमने ऑंख मूंद कर झेला
जिसने जो अंधेर किया
कायरता की सहनशीलता
हम लेकर के आये हैं
हमें दिखायीं ऑंखें जिसने
हमने दॉंत दिखाये हैं
तुम नकार दो इस पीढी को तुमको आगे जाना है
मुझको तो अगली पीढी को केवल यही सिखाना है
तुमको अपने मॉं बापों की बातों में नहिं आना है
जो ढांचा बनवाया हमने
केवल एक घोंसला है
हमने जो विकास सौंपा है
पूरी तरह खोखला है
सारी न्याय व्यवस्था तुमको
न्याय नहीं दे पायेगी
लोकतंत्र का लोक दिखावा
झूठा एक चोंचला है
नई व्यवस्था लाना है तो तुमको इसको ढाना है
मुझको तो अगली पीढी को केवल यही सिखाना है
तुमको अपने मॉं बापों की बातों में नहिं आना है
***********************************************
मुझको तो अगली पीढी को केवल यही सिखाना है
तुमको अपने मॉं बापों की बातों में नहिं आना है
हम तुमको कुछ नीति सिखायें
ऐसी तो सामर्थ्य नहीं
हम तुमको उपदेश पिलायें
तो उसका कुछ अर्थ नहीं
हम जीवन भर रहे नपुंसक
हमने अत्याचार सहे
बेईमानियॅां हॅंस कर टालीं
हमने भ्रष्टाचार सहे
भूले से ऐसी पीढी को नहिं आदशॅ बनाना है
मुझको तो अगली पीढी को केवल यही सिखाना है
तुमको अपने मॉं बापों की बातों में नहिं आना है
हमने शोषण होते देखा
तो अपना मुंह फेर लिया
हमने ऑंख मूंद कर झेला
जिसने जो अंधेर किया
कायरता की सहनशीलता
हम लेकर के आये हैं
हमें दिखायीं ऑंखें जिसने
हमने दॉंत दिखाये हैं
तुम नकार दो इस पीढी को तुमको आगे जाना है
मुझको तो अगली पीढी को केवल यही सिखाना है
तुमको अपने मॉं बापों की बातों में नहिं आना है
जो ढांचा बनवाया हमने
केवल एक घोंसला है
हमने जो विकास सौंपा है
पूरी तरह खोखला है
सारी न्याय व्यवस्था तुमको
न्याय नहीं दे पायेगी
लोकतंत्र का लोक दिखावा
झूठा एक चोंचला है
नई व्यवस्था लाना है तो तुमको इसको ढाना है
मुझको तो अगली पीढी को केवल यही सिखाना है
तुमको अपने मॉं बापों की बातों में नहिं आना है
***********************************************
Comments