राजश्री खत्री
आज फिर वेदनामयी
अनुभूतियॉ विलोड़ित है
अन्तः में लहराती
इठलाती पीड़ाएं
मन की गुफाओं में
अंकुरित हो उठी
बावजूद इसके इनमें
न उमंग है न चाह है
विमुखता है, न आक्रोश है,
बस एक सन्ताप है।
टूटे सपनों की आवाज
धुंध में है, खो गयी
धूप में एक छॉव का
बचा बस, एहसास है
पोर पोर में छिपा दर्द,
आज ऊभर आया है
कॉच सी बिखर गयी मैं
बस झूठी दिलासाएं हैं
एफ-१८७०, राजाजी पुरम
लखनऊ
आज फिर वेदनामयी
अनुभूतियॉ विलोड़ित है
अन्तः में लहराती
इठलाती पीड़ाएं
मन की गुफाओं में
अंकुरित हो उठी
बावजूद इसके इनमें
न उमंग है न चाह है
विमुखता है, न आक्रोश है,
बस एक सन्ताप है।
टूटे सपनों की आवाज
धुंध में है, खो गयी
धूप में एक छॉव का
बचा बस, एहसास है
पोर पोर में छिपा दर्द,
आज ऊभर आया है
कॉच सी बिखर गयी मैं
बस झूठी दिलासाएं हैं
एफ-१८७०, राजाजी पुरम
लखनऊ
Comments