अतुल अजनबी
जिसमें जलने का हौसला न हुआ
वो दिया मेरे काम का न हुआ
मेरा दुशमन था मेरा क्या होता
आपका दोस्त, आपका न हुआ
यूं खिजॉ ने चमन पे जुल्म किया
एक पत्ता भी फिर हरा न हुआ
फाइदे मुझसे हैं तमाम उसको
इसलिए आज तक खफा न हुआ
उसको दुख दर्द मेरा क्या मालूम
जिसका अपना कोई जुदा न हुआ
टूटकर जिसको मैने चाहा था
वे मुसीबत में भी मेरा न हुआ
'अजनबी' हॉ भला नहीं, लेकिन
वो किसी के लिए बुरा न हुआ
*************************************
जिसमें जलने का हौसला न हुआ
वो दिया मेरे काम का न हुआ
मेरा दुशमन था मेरा क्या होता
आपका दोस्त, आपका न हुआ
यूं खिजॉ ने चमन पे जुल्म किया
एक पत्ता भी फिर हरा न हुआ
फाइदे मुझसे हैं तमाम उसको
इसलिए आज तक खफा न हुआ
उसको दुख दर्द मेरा क्या मालूम
जिसका अपना कोई जुदा न हुआ
टूटकर जिसको मैने चाहा था
वे मुसीबत में भी मेरा न हुआ
'अजनबी' हॉ भला नहीं, लेकिन
वो किसी के लिए बुरा न हुआ
*************************************
Comments