Skip to main content

जातिसूचक शब्दों की यथार्थता

राम शिवमूर्ति यादव

पुराने समय की बात है। एक बार धरती पर रहने वाले सभी प्राणियों ने मेल-जोल बढ़ाने के लिए एक आम सभा का आयोजन किया। इसमें हर प्राणी वर्ग के एक-एक प्रतिनिधि शामिल हुए पर मानव-वर्ग से कोई नहीं शामिल हुआ। बाद में पता चला कि मानव वर्ग किसी एक सर्वमान्य प्रतिनिधि को भेजने पर सहमत नहीं हो सका वरन उसकी माँग थी कि हर जाति और धर्म से कम से कम एक प्रतिनिधि इस सभा में शामिल होगा। नतीजन, मानव वर्ग से कोई भी प्रतिनिधि उक्त सभा में शामिल न हो सका और आज भी समाज में मानव अपना सर्वमान्य प्रतिनिधि न चुनकर जाति और धर्म के आधार पर ही प्रतिनिधि चुनता आ रहा है। यद्यपि लोकतंत्र सभी को समान अवसरों की गारण्टी देता है पर निहित तत्व अपने-अपने स्वार्थों के मद्देनजर विभिन्न औपचारिक एवं अनौपचारिक गुटों में बंटे नजर आते हैं।

जहाँ तक भारतीय समाज का सवाल है, यह विभिन्न जातियों, धर्मों, त्यौहारों, बोलियों, भाषाओं, पहनावों इत्यादि का देश है पर भारतीय समाज का आधार जाति व्यवस्था है। उत्तर वैदिक काल में विकसित वर्णाश्रम व्यवस्था भले ही कर्म आधारित रही हो पर कालान्तर में कर्म पर जन्म हावी हो गया और फिर जातियों व उपजातियों की एक अनन्त श्रृंखला बनती गई। चाहे रामायण काल में राम द्वारा शंबूक-वध का प्रकरण हो कि एक शूद्र को यज्ञ का अधिकार नहीं दिया जा सकता अथवा महाभारत काल में गुरु द्रोणाचार्य द्वारा एकलव्य को शूद्र होने के कारण शिक्षा देने से मना कर देना हो और कालान्तर में उसके हाथ का अंगूठा गुरुदक्षिणा के बहाने माँग लेना हो। दोनों घटनायें सिद्ध करती हैं कि उस समय तक वर्ण का आधार कर्म नहीं जन्म हो गया था। स्वयं गोस्वामी तुलसीदास ने रामायण काल के बारे में लिखा कि-ढोल, गँवार, शूद्र, पशु, नारी। ये सब ताड़न के अधिकारी॥'' ये पंक्तियाँ दर्च्चाती हैं कि समाज में जातिगत भेदभाव बढ़ गए थे अन्यथा शूद्रों हेतु ऐसी भाषा का इस्तेमाल तुलसीदास नहीं करते। वस्तुतः जाति भारतीय समाज के भीतर एक उत्पीड़नकारी व्यवस्था के रूप में उभरी और समय-समय पर ब्राह्मणवादी सत्ता जाति व्यवस्था को धर्म और पुराण के आधार पर न्यायोचित ठहराने का प्रयास करती रही और आवश्यकतानुसार जाति व्यवस्था को दार्शनिक आधार भी प्रदान करने की कोशिश की गयी।

राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष रूप में सूरजभान जी ने कहा था कि -लोगों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल अपने नाम के साथ नहीं करना चाहिए।'' जातिसूचक शब्दों को हटाने के लिए यह कवायद नयी नहीं थी॥ महात्मा गाँधी ने भी दलितों को ÷हरिजन' अर्थात ईश्वर के जन' कहकर उनकी प्रतिष्ठा लौटानी चाही थी पर कालान्तर में हरिजन शब्द स्वयं जातिसूचक बन गया। तमिलनाडु में भी इस प्रकार के प्रयास हो चुके हैं। यहाँ तक कि जयप्रकाच्च नारायण व राममनोहर लोहिया ने भी जाति तोड़ो एवं जातिसूचक शब्दों के बहिष्कार के द्वारा जातिविहीन समाज का आह्‌वान किया था। उस दौर में तमाम लोगों ने जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री द्वय जगन्नाथ प्रसाद मिश्र और लालू प्रसाद यादव भी शामिल थे, ने अपने नाम के साथ जाति का उपयोग बन्द कर दिया था पर कालान्तर में उन्होंने पुनः इसका उपयोग आरम्भ कर दिया। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि ऐसे प्रतीकात्मक कदमों की व्यवहारिकता क्या है? महात्मा गाँधी और डॉ० अम्बेडकर दोनों ने ही जाति-व्यवस्था की कुरीतियों को समाप्त करने की बात कही। जहाँ डॉ० अम्बेडकर का मानना था कि-÷÷अछूत या अस्पृच्च्यता की भावना जाति व्यवस्था की उपज है। अतः जाति व्यवस्था को समाप्त करके ही अछूतों का उद्धार किया जा सकता है।'' वहीं महात्मा गाँधी के मत में-÷÷अस्पृच्च्यता और इसकी बुराईयों को समाप्त करने के लिए जाति व्यवस्था को नष्ट कर देना उचित नही होगा। यह उतना ही गलत है, जितना शरीर पर किसी फोड़े-फुन्सी के उठ आने पर पूरे शरीर को नष्ट कर देना या घास-पात के कारण फसल को नष्ट कर देना। जाति व्यवस्था को समाप्त करने की बजाय उसकी बुराईयों मात्र का विनाच्च करना उचित होगा।'' यही कारण था कि डॉ० अम्बेडकर ने अन्ततः हिन्दू धर्म को छोड़ अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा-÷÷मैं हिन्दू धर्म में पैदा न होऊँ यह मेरे वच्च में नहीं था पर मैं एक हिन्दू के रूप में मृत्यु का वरण नहीं करना चाहता यह मेरे वच्च की बात है।'' अमेरिका जैसे विकसित समाज ने भी काले लोगों के साथ किये गये रंगभेद की सामाजिक भर्त्सना करके, अमानुषिक अत्याचार के लिये माफी माँगी और उनके उत्थान के लिये विच्चेषाधिकार भी प्रदान किये, वहीं भारतीय समाज ऐसा नहीं कर पाया। वस्तुतः भारतीय समाज में मानवीय मानसिकता, लोकाचार, संस्कृति, भाषा, साहित्य सभी जगह जाति ने अपनी गहरी पैठ बना रखी है।
स्पष्ट है कि जाति व्यवस्था भारतीय समाज की एक मजबूत कड़ी है, जिसे तोड़ना इतना आसान नहीं। बहुजन समाज पार्टी ने दलितों को सत्ता में भागीदारी दिलाने के लिए ÷÷तिलक, तराजू और तलवार,-इनको मारो जूते चार'' के साथ अपनी राजनीति आरम्भ की और आज वही बसपा ब्राह्मण महासम्मेलन कराके तथा ÷÷हाथी नहीं गणेच्च है-ब्रह्म, विष्णु, महेच्च है'' जैसे नारों के साथ सत्ता में आकर सामाजिक समरसता का जाप जप रही है। विभिन्न चुनावों में जातियाँ वोट बैंक का काम करती हैं, यही कारण है कि विभिन्न राजनैतिक दल प्रत्याच्चियों के निर्धारण के समय जाति-तत्व का विच्चेष ध्यान रखते हैं। यहाँ तक कि मंत्रिमण्डल गठन के समय भी प्रमुख जातियों के प्रतिनिधियों को शामिल करने का प्रयास किया जाता है। अगर हम भारतीय राजनीति के पन्ने पलटें तो १९९० का दौर जातियों के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री वी० पी० सिंह ने मण्डल आयोग की सिफारिच्चों को लागू करने की घोषणा की और तत्पच्च्चात १९९२ में पंचायतों को संवैधानिक दर्जा देकर निम्न पायदानों पर भी आरक्षण की व्यवस्था की गई। रातोंरात सामाजिक और राजनैतिक धरातल पर इतने बड़े परिवर्तन हुए कि व्यवस्था का ढाँचा ही बदल गया। आरक्षण ने जहाँ एक ओर प्रच्चासनिक व्यवस्था में लोगों की भागीदारी तय की वहीं राजनैतिक तौर पर जाति विच्चेष के समीकरणों पर आधारित तमाम राजनैतिक दलों की सक्रियता बढ़ी। दक्षिण भारत में यह परिवर्तन बहुत पहले हो चुका था, पर उत्तर भारत में यह निच्च्िचततः नया अनुभव था। जाति आधारित इस क्षेत्रीय राजनीति का असर केन्द्रीय राजनीति पर भी पड़ा और केन्द्र सरकार राज्यों के क्षत्रपों पर नियंत्रण कसने की बजाय खुद क्षेत्रीय क्षत्रपों द्वारा निर्देच्चित होने लगी। इसका सबसे बड़ा फायदा संघात्मक राज्य की वास्तविक अवधारणा के रूप में सामने आया। इसी दौर में आज की तमाम प्रमुख राजनैतिक हस्तियों का अभ्युदय हुआ। यहाँ तक कि विभिन्न जातियों ने अपनी जाति के महापुरुषों को भी महिमामंडित करना आरम्भ कर दिया, जिससे इतिहास के गर्भ में छिपे तमाम जाने-अनजाने महापुरुष उभरकर सामने आए। आरक्षण व्यवस्था ने जहाँ समाज के पिछड़े वर्गों को विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व का अवसर दिया और सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत किया, वहीं इसके चलते अगड़ों-पिछड़ों के बीच खाई भी बढ़ती गई। इस अंतर्द्वन्द ने निश्चिततः विभिन्न जातियों को अपने अस्तित्व के प्रति सोचने हेतु मजबूर कर दिया और फिर जन्म हुआ जाति आधारित सेनाओं का। बिहार में रणवीर सेना (१९९४) और लोरिक सेना (१९९५) इसी दौर की उपज थे। इसके अलावा जाति आधारित कुंवर सेना, ब्रह्मर्षि सेना, श्री राम सेना व लिबरेशन आर्मी भी सक्रिय थे। किसी जाति विच्चेष पर आधारित दल कुछेक समय तक तो सत्ता में रह सकते हैं पर एक लम्बे समय तक सत्ता में टिकने हेतु अन्य जातियों को भी अपनी ओर जोड़ना जरुरी होता है, नतीजन जाति आधारित रैलियों और सम्मेलनों का जन्म हुआ। यही वह दौर था जब यह कहना बहुत मुश्किल हो गया था कि जातियों का राजनीतिकरण हो रहा है या राजनीति का जातीयकरण हो रहा है। पर जातियों की इस संक्रमणकालीन राजनीति ने कुछ नए गुल सिखाए और विभिन्न दलों के शीर्ष नेतृत्व में टकराहट बढ़ गई। नतीजन समाजवादी पार्टी में बेनी प्रसाद वर्मा, राष्ट्रीय जनता दल में प्रो० रंजन कुमार तो बसपा में आर०के०चौधरी जैसे कद्दावर नेता पीछे धकिया दिए गए। यहीं से राजनीति में अपने परिवार को उभारने के प्रयास, फिल्म जगत, उद्योग जगत और मीडिया से जुड़े लोगों को अपने दलों में शामिल करने की होड़ सी आरम्भ हो गई, जो विषम परिस्थितियों में संकटमोचक बनकर उभरे। संक्षिप्त में कहा जाये तो जिन लोगों ने इन राजनैतिक दलों को खड़ा करने में एड़ी-चोटी का जोर लगाया था, वे पीछे की कतार में या बाहर खड़े थे और ग्लैमर तथा चाटुकारिता की राजनीति करने वाले शीर्ष पायदानों के करीब खड़े थे।

ऐसा नहीं कि जातिगत राजनीति का प्रभाव सामाजिक व्यवस्था पर नहीं पड़ा वरन्‌ इसने समाज का आर्थिक ढांचा भी बदला। सकारात्मक रूप से जहाँ दलितों और पिछड़ों ने प्रशासनिक व अन्य सेवाओं में प्रवेच्च पाकर निर्णयों में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित की और पिछड़ों में भी एक क्रीमीलेयर का जन्म हुआ वहीं दूसरी ओर इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप भी कई घटनायें घटीं। मसलन पंचायतें जातिगत राजनीति का अखाड़ा बन गयीं, दलित सरपंचों को कई क्षेत्रों में अधिकारों के प्रयोग से रोका गया और उन्हें अपमानित किया गया। यहाँ तक कि बिहार से मुसहर जाति की एक सांसद को टी०टी० ने ट्रेन के वातानुकूलित कोच से मात्र इसलिए बाहर निकाल दिया कि वह वेश भूषा से न तो सांसद लगती थीं और न ही वातानुकूलित कोच में बैठने लायक। भंवरी देवी बलात्कार काण्ड और तत्पश्चात न्यायालय के निर्णय कि ब्राह्मण बलात्कार नहीं कर सकते, जैसी तमाम घटनाओं ने समाज में उथल-पुथल मचायी। आज भी तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में चाय की दुकानों में दलितों हेतु अलग कप की व्यवस्था है, मध्य प्रदेच्च के छतरपुर में दलितों को बालों की कटिंग कराने से मना कर दिया जाता है, दलित दूल्हे को सवर्णों के घर के सामने से घोड़ी पर चढ़कर जाने हेतु मारा-पीटा जाता है, देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गोहाना कस्बे में दिनदहाड़े दलित बस्ती को आग के हवाले कर दिया जाता है, फरीदाबाद के एक गाँव में मन्दिर में पूजा कर लेने के कारण दलित व्यक्ति की मूँछें काट दी जाती हैं.........ऐसे न जाने कितने उदाहरण आज भी समाज में देखने को मिल जाते हैं, जो यह दर्शाते हैं कि समाज में अस्पृश्यता और विषमता की भावना आज भी विद्यमान है।

उपरोक्त परिस्थितियों में यह सवाल तर्कसंगत हो जाता है कि क्या जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर पाबंदी अथवा कानूनी रोक से समाज में समरसता बढ़ जाएगी? भारत में जाति राजनैतिक और सामाजिक सुरक्षा का परिचायक है। कुछ लोग इसे अपने पूर्वजों की विरासत और संस्कृति से जोड़कर देखते हैं तो कुछ हेतु निम्न जाति में जन्म पूर्वजन्मों के कर्मों का संचित फल है। यदि हम आंकड़ों में देखें तो १९९१ की जनसंख्या के अनुसार देच्च की कुल जनसंख्या में अनुसचित जातियों और जनजातियों का प्रतिशत क्रमश १६.५४ व ८.०८ था। 1 जनवरी २००२ को केन्द्र सरकार की सेवाओं में अनुसूचित जाति और जनजातियों का सम्मिलित प्रतिनिधित्व मात्र ६.१२ प्रतिच्चत था। अनुसूचित जातियों में जहाँ ५४२, वहीं जनजातियों में करीब ५५० जनजातियाँ शामिल हैं। समाज में व्याप्त विषमता के मद्देनजर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों को क्रमश. १५, ७.५ व २७.५ प्रतिच्चत आरक्षण संविधान द्वारा प्रदत्त किया गया है ताकि वे भी प्रच्चासनिक निर्णयों में भागीदार बन अपना जीवन स्तर सुधार सकें। इसी प्रकार अनुसूचित जाति और जनजाति हेतु लोकसभा व विधानसभा में सीटें आरक्षित की गई हैं तथा इनके कल्याणार्थ विभिन्न आयोग बनाए गए हैं। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल समाप्त करने के मायने सभी जातियों को एक ही धरातल पर खड़ा करना होगा। क्या आज के दौर में आरक्षण प्राप्त जातियाँ अपने इस अधिकार को खोकर जातिविहीन समाज की तरफ अग्रसर होंगी या जाति के नाम पर राजनैतिक रोटियाँ सेंकने वाले सभी राजनैतिक दल इसका समर्थन करेंगे? एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू यह है कि क्या जाति व्यवस्था के उन्मूलन पश्चात हम पुनः कर्म आधारित वर्णाश्रम व्यवस्था की ओर लौट रहे हैं, जहाँ जन्मना व्यवस्था की बजाय कर्म आधारित व्यवस्था होगी? गाँधी जी का यह सपना कि सभी लोग शारीरिक श्रम करेंगे वाकई फलीभूत होने जा रहा है? क्या ब्राह्मण जूता पालिश करना पसन्द करेंगे और दलित पुरोहिती करेंगे? निश्चिततः जाति व्यवस्था के उन्मूलन से पहले इन सवालों का जवाब ढूँढ़ना होगा।

आधुनिक भारतीय सेना में भी जाति आधारित रेजिमेंट हैं- डोगरा, राजपूत, सिख, महार इत्यादि रेजिमेंट। सेना इसे विविधता और धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक रूप में देखती है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित राष्ट्रों के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन करने पर जाति अर्थात सरनेम वाले कॉलम को भरना अनिवार्य होता है, जातिसूचक शब्दों के हटाने पर क्या होगा? क्या जातिसूचक शब्द हटने पर अन्तर्जातीय विवाह सम्पन्न होंगे और गोत्रों का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा? फिर हरियाणा के झज्जर जिले की कोई जाति-पंचायत रामपाल दहिया और सोनिया जैसे लोगों को एक गोत्र होने के कारण पति-पत्नी की बजाय भाई-बहन के रूप में रहने का आदेच्च नहीं दे सकेगी? फिर कोई दलित धर्मान्तरण के लिए मजबूर नहीं होगा? फिर कोई फर्जी जाति प्रमाणपत्रों के साथ सरकारी नौकरी में प्रवेश हेतु षडयंत्र नहीं रचेगा? क्या फिर विभिन्न समाचार पत्रों के वैवाहिक विज्ञापन जो कि जाति आधारित कालमों में निर्मित होते हैं, बन्द हो जायेंगें? क्या यह पाबन्दी हिन्दुओं के साथ-साथ मुस्लिम, सिक्ख, ईसाईयों इत्यादि पर भी लगेगी? फिर ऐसे नामों का क्या होगा, जो कि धर्म विशेष का होने को इंगित करते हैं, मसलन हिन्दुओं में राम, श्याम, राधा, सीता इत्यादि, मुस्लिमों में आसिफ, जावेद, महबूब इत्यादि एवं ईसाईयों में जोसेफ, टोनी इत्यादि? क्या सरकार समाज के निचले स्तर तक यह व्यवस्था कर पायेगी कि किसी के साथ दोयम व्यवहार न किया जाये और प्रच्चासन व राजनीति में भाई-भतीजावाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद का कोई अर्थ नहीं रहेगा? निश्चिततः जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाने से पहले इन सवालों का जवाब ढूँढ़ना पड़ेगा।
शेष अगले भाग में

Comments

Popular posts from this blog

लोकतन्त्र के आयाम

कृष्ण कुमार यादव देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू इलाहाबाद में कुम्भ मेले में घूम रहे थे। उनके चारों तरफ लोग जय-जयकारे लगाते चल रहे थे। गाँधी जी के राजनैतिक उत्तराधिकारी एवं विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के मुखिया को देखने हेतु भीड़ उमड़ पड़ी थी। अचानक एक बूढ़ी औरत भीड़ को तेजी से चीरती हुयी नेहरू के समक्ष आ खड़ी हुयी-''नेहरू! तू कहता है देश आजाद हो गया है, क्योंकि तू बड़ी-बड़ी गाड़ियों के काफिले में चलने लगा है। पर मैं कैसे मानूं कि देश आजाद हो गया है? मेरा बेटा अंग्रेजों के समय में भी बेरोजगार था और आज भी है, फिर आजादी का फायदा क्या? मैं कैसे मानूं कि आजादी के बाद हमारा शासन स्थापित हो गया हैं। नेहरू अपने चिरपरिचित अंदाज में मुस्कुराये और बोले-'' माता! आज तुम अपने देश के मुखिया को बीच रास्ते में रोककर और 'तू कहकर बुला रही हो, क्या यह इस बात का परिचायक नहीं है कि देश आजाद हो गया है एवं जनता का शासन स्थापित हो गया है। इतना कहकर नेहरू जी अपनी गाड़ी में बैठे और लोकतंत्र के पहरूओं का काफिला उस बूढ़ी औरत के शरीर पर धूल उड़ाता चला गया। लोकतंत

हिन्दी साक्षात्कार विधा : स्वरूप एवं संभावनाएँ

डॉ. हरेराम पाठक हिन्दी की आधुनिक गद्य विधाओं में ‘साक्षात्कार' विधा अभी भी शैशवावस्था में ही है। इसकी समकालीन गद्य विधाएँ-संस्मरण, रेखाचित्र, रिपोर्ताज, आत्मकथा, अपनी लेखन आदि साहित्येतिहास में पर्याप्त महत्त्व प्राप्त कर चुकी हैं, परन्तु इतिहास लेखकों द्वारा साक्षात्कार विधा को विशेष महत्त्व नहीं दिया जाना काफी आश्चर्यजनक है। आश्चर्यजनक इसलिए है कि साहित्य की अन्य विधाओं की अपेक्षा साक्षात्कार विधा ही एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा किसी साहित्यकार के जीवन दर्शन एवं उसके दृष्टिकोण तथा उसकी अभिरुचियों की गहन एवं तथ्यमूलक जानकारी न्यूनातिन्यून समय में की जा सकती है। ऐसी सशक्त गद्य विधा का विकास उसकी गुणवत्ता के अनुपात में सही दर पर न हो सकना आश्चर्यजनक नहीं तो क्या है। परिवर्तन संसृति का नियम है। गद्य की अन्य विधाओं के विकसित होने का पर्याप्त अवसर मिला पर एक सीमा तक ही साक्षात्कार विधा के साथ ऐसा नहीं हुआ। आरंभ में उसे विकसित होने का अवसर नहीं मिला परंतु कालान्तर में उसके विकास की बहुआयामी संभावनाएँ दृष्टिगोचर होने लगीं। साहित्य की अन्य विधाएँ साहित्य के शिल्पगत दायरे में सिमट कर रह गयी

समकालीन साहित्य में स्त्री विमर्श

जया सिंह औरतों की चुप्पी सदियों और युगों से चली आ रही है। इसलिए जब भी औरत बोलती है तो शास्त्र, अनुशासन व समाज उस पर आक्रमण करके उसे खामोश कर देते है। अगर हम स्त्री-पुरुष की तुलना करें तो बचपन से ही समाज में पुरुष का महत्त्व स्त्री से ज्यादा होता है। हमारा समाज स्त्री-पुरुष में भेद करता है। स्त्री विमर्श जिसे आज देह विमर्श का पर्याय मान लिया गया है। ऐसा लगता है कि स्त्री की सामाजिक स्थिति के केन्द्र में उसकी दैहिक संरचना ही है। उसकी दैहिकता को शील, चरित्रा और नैतिकता के साथ जोड़ा गया किन्तु यह नैतिकता एक पक्षीय है। नैतिकता की यह परिभाषा स्त्रिायों के लिए है पुरुषों के लिए नहीं। एंगिल्स की पुस्तक ÷÷द ओरिजन ऑव फेमिली प्राइवेट प्रापर्टी' के अनुसार दृष्टि के प्रारम्भ से ही पुरुष सत्ता स्त्राी की चेतना और उसकी गति को बाधित करती रही है। दरअसल सारा विधान ही इसी से निमित्त बनाया गया है, इतिहास गवाह है सारे विश्व में पुरुषतंत्रा, स्त्राी अस्मिता और उसकी स्वायत्तता को नृशंसता पूर्वक कुचलता आया है। उसकी शारीरिक सबलता के साथ-साथ न्याय, धर्म, समाज जैसी संस्थायें पुरुष के निजी हितों की रक्षा क