Skip to main content

अद्भुत जीवट की महिला नासिरा शर्मा

ललित मंडोरा

नासिरा जी के नाम से परिचित था। वह बड़ों के साथ छोटों पर यानी बच्चों के लिए भी लिखती हैं, इसका भी पता था क्योंकि मैं उन्हें चम्पक, नन्दन बाल पत्रिकाओं में पढ़ चुका था मगर नासिरा जी इंसान कैसी होंगी, इसका कोई अन्दाज़ा नहीं था जबकि उनका चित्रा उन रचनाओं के साथ छपे बारहा देख चुका था। याद करें कि कब नासिरा जी के रूबरू हुआ तो याद आता है कि वह मानव अधिकार पर आयोजित ट्रस्ट की कार्यशाला थी जो भोपाल में होना तय पाई थी। नासिरा जी और पंजाबी की लेखिका बंचित कौर को एक साथ भोपाल पहुँचना था। उस समय डा. वर्षादास (प्रख़्यात अभिनेत्री नदिता दास की माँ नेशनल बुक ट्रस्ट में मुख्य सम्पादक एवं संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थीं।) वह हमारे साथ थीं। उस कार्यशाला में हिन्दी के वरिष्ठ कथाकारों को बुलाया गया था। मधुकर सिंह, रमेश थानवी, गिरीश पंकज। कार्यशाला में उठते-बैठते महसूस हुआ कि नासिरा जी स्वभाव में सहज हैं। एक बड़ी लेखिका का इतना सरल होना भी वाकई आचंभित करना खासकर तब और जब उस कार्यशाला की अन्य लेखिका की बिखरी कहानी को समेटते संवारते देखता।

भोपाल शहर से दूर होटल में ठहरने का इंतज़ाम यह सोचकर किया गया था ताकि लेखक वर्ग कहीं निकल ही न सके और पूरे ध्यान और समर्पण से इस विषय पर सुन्दर कहानियाँ दे। इस कार्यशाला में नासिरा जी को दो कहानियाँ पसन्द की गई पहली ‘पढ़ने का हक़’ और दूसरी ‘सच्ची सहेली’। इन दोनों कहानियों को नवसाक्षरों के सामने पढ़कर पाण्डुलिपि को सम्पूर्ण स्वीकार करना था ताकि वह भाषा के साथ कहानी के केन्द्र में उठाई समस्या को उन लोगों द्वारा कसौटी पर कसे जिनके लिए यह कहानी लिखी गई है। नासिरा जी की दोनों कहानियाँ पसन्द कीं। सुझाव पर उन्होंने बिना झिझके वह तेवरी पर बल डाले, हिम्मत की जगह हौसला लिखना स्वीकार किया। नासिरा जी जितनी सौभ्य एवं गम्भीर लगती हैं उतना ही उनमें सेन्स आॅफ ह्यूमर है। इसका अन्दाज़ा उनके साथ रहकर ही लगता है जब आप या तो मुस्कराए बिना नहीं रहते या फिर ज़ोर का ठहाका लगाए बिना। बतौर मिसाल खाने का इन्तज़ाम मेरे ज़िम्मे था सो मैंने पूछा खाने पर ‘पीली’ दाल चलेगी। उनका जवाब था ‘‘नीली दाल भी ठीक रहेगी।’’

उनके स्वभाव की गर्मी और नर्मी ने मुझे जहाँ प्रभावित किया वहीं उनसे भय भी भागा और इच्छा हुई कि एक साक्षात्कार उनसे लूँ। दिल्ली लौटते हुए ‘ट्रेन में उनका साथ रहा। वह इच्छा भी पूरी हुई। चलती ट्रेन की गति बैकग्राउन्ड म्यूज़िक की तरह उनके जवाब और मेरे सवाल के संग मेरे छोटे से टेप रिकार्डर में टेप होती रही। मेरे बैग में बच्चों के खिलौने देख उन्होंने मेरे परिवार के बारे में पूछा और मुझे महसूस हुआ कि जो यात्रा लेखिका के आतंक से शुरू हुई थी वह एक इन्सानी मिठास पर ख़त्म हुई।

दिल्ली पहुँच कर मैं अपनी पत्नी के संग उनके सरिता विहार वाले फ्लैट में मिलने गया। वक़्त तेज़ी से बीत रहा था। इस बीच मेरा एक कविता संग्रह ‘दीवार पर टंगी तस्वीर’ नाम से आया और मेरे कहने पर उन्होंने उसकी समीक्षा लिखी जो गगनांचल में छपी। उनको इस बर्ताव ने मुझे महसूस कराया कि उनमें नए लिखने वालों के प्रति प्रोत्साहन एवं अपनापन है। उनका जुड़ाव ट्रस्ट से कई स्तरों पर बढ़ रहा था। इस बीच उनसे मुलाक़ात जामिया के रिसोर्स सेंटर की कार्यशाला में हुई। जहाँ उनकी कहानी ‘गिल्लो बी’ और ‘धन्यवाद धन्यवाद’ पसन्द की गई और मुझे जाने क्यों अफ़सोस हुआ और मैंने नासिरा जी से कह भी दिया कि ‘गिल्लो बी’ कहानी काश हम, यानी नेशनल बुक ट्रस्ट छापता और तब उन्होंने वर्षों पुरानी एक बात बताई कि उनकी कहानी- ‘एक थी सुल्ताना’

सुल्ताना जो वर्कशाप में पास होकर भी नहीं छप पाई थी। क्यांेकि उसका विषय गुज़ारा भत्ता और तलाक़ थी। बात आई गई हो गई मगर उनके ज़हन में वह बात फिर उभरी जब उनकी दोनों पुस्तकों के मुख्य पृष्ठ पर न उनका नाम था और न कापीराइट उनका था। यह सब हमारे साथ भी घटा था। बुरा भी लगा था। तब उन्होंने फ़ोन कर न केवल रिसोर्स सेन्टर जामिया में अपनी नाराज़गी जताई बल्कि इस बात की निन्दा भी की वहाँ लेखक से उसका कापीराइट ले लिया जाता है। नासिरा जी एक राइटर के अधिकार को समझने वाली ही महिला नहीं हैं बल्कि उनका विश्वास इस बात पर भी है कि यदि हमने मुद्दों पर आवाज़ न उठाई तो आने वाली पीढ़ी को अपने लेखकीय अधिकारों के लिए ख़ासी जद्दोजहद करनी पड़ेगी। और वह फिर रिसोर्स सेंटर जामिया नहीं गई मगर बहुत से लेखक गए।

कुछ वर्षों बाद जयपुर में की गई एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन राज्य संदर्भ-केन्द्र, जयपुर ने अपने प्रांगण में किया था जिसकी पंक्तियाँ आज भी मुझे याद हैं। उन्होंने कहा था ‘‘नवसाक्षर लेखन के लिए ऐसे लेखकों का चयन किया जाना चाहिए जो अपनी ज़मीन से जुड़े हुए हों और नवसाक्षरों के मनोविज्ञान से परिचित हों’’ इस बैठक में रमेश थानवी, प्रो. अजित कुमार जैन, डाॅ. भगवतीलाल व्यास, डा. नन्द भारद्वाज, कमला नाथ शास्त्राी ने अपने विचार रखे थे। सबसे मिलती-जुलती बिना थके वह हमारे साथ बाज़ार घूमती रहीं। ज्वेलरी की दुकानों, चादरों, चूरन व नमकीन के स्वाद का अवलोकन करती रहीं थीं। नासिरा जी के वैविध्य को समझने का हम सबको मौका दे रहा और मैं सुबह की घटना के बारे में सोच .............................................शेष भाग पढ़ने के लिए पत्रिका देखिए















Comments

Popular posts from this blog

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित साक्षात्कार की सैद्धान्तिकी में अंतर

विज्ञान भूषण अंग्रेजी शब्द ‘इन्टरव्यू' के शब्दार्थ के रूप में, साक्षात्कार शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसका सीधा आशय साक्षात्‌ कराना तथा साक्षात्‌ करना से होता है। इस तरह ये स्पष्ट है कि साक्षात्कार वह प्रक्रिया है जो व्यक्ति विशेष को साक्षात्‌ करा दे। गहरे अर्थों में साक्षात्‌ कराने का मतलब किसी अभीष्ट व्यक्ति के अन्तस्‌ का अवलोकन करना होता है। किसी भी क्षेत्र विशेष में चर्चित या विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी जिस विधि के द्वारा प्राप्त की जाती है उसे ही साक्षात्कार कहते हैं। मौलिक रूप से साक्षात्कार दो तरह के होते हैं -१. प्रतियोगितात्मक साक्षात्कार २. माध्यमोपयोगी साक्षात्कार प्रतियोगितात्मक साक्षात्कार का उद्देश्य और चरित्रमाध्यमोपयोगी साक्षात्कार से पूरी तरह भिन्न होता है। इसका आयोजन सरकारी या निजी प्रतिष्ठानों में नौकरी से पूर्व सेवायोजक के द्वारा उचित अभ्यर्थी के चयन हेतु किया जाता है; जबकि माध्यमोपयोगी साक्षात्कार, जनसंचार माध्यमों के द्वारा जनसामान्य तक पहुँचाये जाते हैं। जनमाध्यम की प्रकृति के आधार पर साक्षात्कार...

लोकतन्त्र के आयाम

कृष्ण कुमार यादव देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू इलाहाबाद में कुम्भ मेले में घूम रहे थे। उनके चारों तरफ लोग जय-जयकारे लगाते चल रहे थे। गाँधी जी के राजनैतिक उत्तराधिकारी एवं विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के मुखिया को देखने हेतु भीड़ उमड़ पड़ी थी। अचानक एक बूढ़ी औरत भीड़ को तेजी से चीरती हुयी नेहरू के समक्ष आ खड़ी हुयी-''नेहरू! तू कहता है देश आजाद हो गया है, क्योंकि तू बड़ी-बड़ी गाड़ियों के काफिले में चलने लगा है। पर मैं कैसे मानूं कि देश आजाद हो गया है? मेरा बेटा अंग्रेजों के समय में भी बेरोजगार था और आज भी है, फिर आजादी का फायदा क्या? मैं कैसे मानूं कि आजादी के बाद हमारा शासन स्थापित हो गया हैं। नेहरू अपने चिरपरिचित अंदाज में मुस्कुराये और बोले-'' माता! आज तुम अपने देश के मुखिया को बीच रास्ते में रोककर और 'तू कहकर बुला रही हो, क्या यह इस बात का परिचायक नहीं है कि देश आजाद हो गया है एवं जनता का शासन स्थापित हो गया है। इतना कहकर नेहरू जी अपनी गाड़ी में बैठे और लोकतंत्र के पहरूओं का काफिला उस बूढ़ी औरत के शरीर पर धूल उड़ाता चला गया। लोकतंत...

हिन्दी साक्षात्कार विधा : स्वरूप एवं संभावनाएँ

डॉ. हरेराम पाठक हिन्दी की आधुनिक गद्य विधाओं में ‘साक्षात्कार' विधा अभी भी शैशवावस्था में ही है। इसकी समकालीन गद्य विधाएँ-संस्मरण, रेखाचित्र, रिपोर्ताज, आत्मकथा, अपनी लेखन आदि साहित्येतिहास में पर्याप्त महत्त्व प्राप्त कर चुकी हैं, परन्तु इतिहास लेखकों द्वारा साक्षात्कार विधा को विशेष महत्त्व नहीं दिया जाना काफी आश्चर्यजनक है। आश्चर्यजनक इसलिए है कि साहित्य की अन्य विधाओं की अपेक्षा साक्षात्कार विधा ही एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा किसी साहित्यकार के जीवन दर्शन एवं उसके दृष्टिकोण तथा उसकी अभिरुचियों की गहन एवं तथ्यमूलक जानकारी न्यूनातिन्यून समय में की जा सकती है। ऐसी सशक्त गद्य विधा का विकास उसकी गुणवत्ता के अनुपात में सही दर पर न हो सकना आश्चर्यजनक नहीं तो क्या है। परिवर्तन संसृति का नियम है। गद्य की अन्य विधाओं के विकसित होने का पर्याप्त अवसर मिला पर एक सीमा तक ही साक्षात्कार विधा के साथ ऐसा नहीं हुआ। आरंभ में उसे विकसित होने का अवसर नहीं मिला परंतु कालान्तर में उसके विकास की बहुआयामी संभावनाएँ दृष्टिगोचर होने लगीं। साहित्य की अन्य विधाएँ साहित्य के शिल्पगत दायरे में सिमट कर रह गयी...