Skip to main content

देह और देश के दोराहे पर अज़ीजु़न

डा. परमेश्वरी शर्मा

राजिन्दर कौर



वर्तमान दौर में स्त्री सशक्तिकरण की मांग राजनीतिक स्तर पर उठाई जा रही है किन्तु यदि इसे प्रथम स्वतंत्राता संग्राम के परिप्रेक्ष्य में देखे तो स्त्री का इतिहास क्रान्तिकारी रहा है। आज यह मांग पुरुष सत्तात्मक समाज के अत्याचारों का प्रतिरोध मात्रा है जबकि हिन्दुस्तान के मुक्ति संघर्ष में बहुत सी ऐसी महिलाएँ सक्रिय रही हैं जिन्होंने देश को आज़ाद करवाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। रानी लक्ष्मी बाई, बेगम हज़रत महल, रानी ईश्वर कुमारी, चैहान रानी, अज़ीजु़न आदि स्त्रिायों ने देश को गुलामी की ज़जीरों से मुक्त कराने के लिए अंग्रेज़ों से टक्कर लेते हुए हंसते-हंसते आत्मत्याग किया तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए देश-प्रेम, त्याग तथा बलिदान की मिसाल कायम की।

नाटककार त्रिपुरारी शर्मा ने 1857 के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक तथा राजनीतिक परिप्रेक्ष्य को बहुत ही बारीकी से टटोलकर कानपुर की तत्कालीन परिस्थितियों को आधार बनाकर ‘सन् सत्तावन का किस्सा: अज़ीज़ुन निसा’ नाटक की रचना की। ”1857 का विद्रोह केवल सिपाहियों द्वारा किया गया विद्रोह नहीं था अपितु जन विद्रोह था। इस जन क्रान्ति में सभी धर्मों-वर्गों के लोग, स्त्रिायाँ और बच्चे तक शामिल थे। इस विद्रोह के सभी प्रमुख कारणों का ज़िक्र नाटक में बेहद खूबसूरती से किया गया है। सबसे बड़ी बात कि तवायफ़, जिसे आज तक समाज में उचित स्थान नहीं मिल पाया है, उसने किस प्रकार अंग्रेज़ों के साथ मुकाबला करते हुए कुर्बानी दी, नाटक उसकी जंग को बड़ी शिद्दत से सामने लाता है। नाटक की नायिका अज़ीजु़न प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्राता संग्राम की वो वीरांगना है जिसने मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। वह कानपुर की एक प्रसिद्ध तवायफ थी परन्तु अपनी सोच और समझ के कारण वह देश की खातिर खुद को एक वीर सैनिक साबित करती है। नाटक उसकी बहादुरी के साथ-साथ हाशिये पर खड़े इस वर्ग के अस्तित्व पर प्रश्न-चिद्द लगाता है। आज भी समाज में तवायफ़ को हीन दृष्टि से देखा जाता है, मात्रा देह-व्यापारी के रूप में देखा जाता है, परन्तु इस पेशे से सम्बन्धित होते हुए भी अज़ीजु़न ने अपने कर्तव्य, साहस और आत्मविश्वास के बल पर इस संग्राम की वीरांगनाओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है । नाटक अज़ीजु़न के कोठे से आरम्भ होता है जहाँ अज़ीजु़न अपनी सहेली आदिला के साथ चैपड़ खेलते हुए उसे कहती है ”देखो न अदला मैं हार नहीं सकती । तुम हो या हालात-फतह यूँ पीछा करती है, गोया कोई बागरज़ दीदार की दरखास्त लिये हो।“1

वह बेहद खूबसूरत, हालात से कभी हार न मानने वाली एक साहसी औरत थी। अज़ीजु़न तवायफ़ का पेशा सिर्फ पेट पालने के लिए कर रही थी। उसे धन-दौलत का लालच नहीं था। कम्पनी राज्य के चलते देश की आर्थिक स्थिति कमज़ोर हो चुकी थी। दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में गरीब औरतें देह-व्यापार करते हुए पेट पाल रही थीं।

अंग्रेज़ अफ़सरों का यह मानना था कि कोठों पर बैठी तवायफें अंग्रेज़ सिपाहियों को अपने सौन्दर्य के बल पर गुमराह कर रही हैं। वे इनके कोठों को हवस और गुनाह का अड्डा समझते थे। अज़ीजु़न बाकी तवायफ़ों से भिन्न थी। वह अपने-आपको सिर्फ एक कलाकार मानती थी। जब अंग्रेज़ अफ़सर उसके घर पर आकर उस पर यह इल्ज़ाम लगाता है कि वह सिपाहियों को गुमराह कर रही है तो वह झुंझला उठती है ”नहीं...कैसे? मैं रक्काशा हूँ। फनकारा हूँ। बेनकाब ज़रूर हूँ, पर फाहिशा नहीं। शहर के लोग मुझे...नगमानिगार भी मानते हैं। गोश्त-फोश्त की सौदागर नहीं हूँ। खुदा का शुक्र है कि...“2 नाटककार यहाँ उसके विषय में यह स्पष्ट करती है कि अज़ीजु़न संगीत प्रेमी थी क्योंकि उसके पिता एक संगीतकार थे यह कला उसने विरासत में पाई थी और अब उसकी विवश्ता बन चुकी थी तथा वह केवल संगीत के द्वारा ही अपने कोठे पर

शेष भाग पत्रिका में..............



Comments

Popular posts from this blog

लोकतन्त्र के आयाम

कृष्ण कुमार यादव देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू इलाहाबाद में कुम्भ मेले में घूम रहे थे। उनके चारों तरफ लोग जय-जयकारे लगाते चल रहे थे। गाँधी जी के राजनैतिक उत्तराधिकारी एवं विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के मुखिया को देखने हेतु भीड़ उमड़ पड़ी थी। अचानक एक बूढ़ी औरत भीड़ को तेजी से चीरती हुयी नेहरू के समक्ष आ खड़ी हुयी-''नेहरू! तू कहता है देश आजाद हो गया है, क्योंकि तू बड़ी-बड़ी गाड़ियों के काफिले में चलने लगा है। पर मैं कैसे मानूं कि देश आजाद हो गया है? मेरा बेटा अंग्रेजों के समय में भी बेरोजगार था और आज भी है, फिर आजादी का फायदा क्या? मैं कैसे मानूं कि आजादी के बाद हमारा शासन स्थापित हो गया हैं। नेहरू अपने चिरपरिचित अंदाज में मुस्कुराये और बोले-'' माता! आज तुम अपने देश के मुखिया को बीच रास्ते में रोककर और 'तू कहकर बुला रही हो, क्या यह इस बात का परिचायक नहीं है कि देश आजाद हो गया है एवं जनता का शासन स्थापित हो गया है। इतना कहकर नेहरू जी अपनी गाड़ी में बैठे और लोकतंत्र के पहरूओं का काफिला उस बूढ़ी औरत के शरीर पर धूल उड़ाता चला गया। लोकतंत...

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित साक्षात्कार की सैद्धान्तिकी में अंतर

विज्ञान भूषण अंग्रेजी शब्द ‘इन्टरव्यू' के शब्दार्थ के रूप में, साक्षात्कार शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसका सीधा आशय साक्षात्‌ कराना तथा साक्षात्‌ करना से होता है। इस तरह ये स्पष्ट है कि साक्षात्कार वह प्रक्रिया है जो व्यक्ति विशेष को साक्षात्‌ करा दे। गहरे अर्थों में साक्षात्‌ कराने का मतलब किसी अभीष्ट व्यक्ति के अन्तस्‌ का अवलोकन करना होता है। किसी भी क्षेत्र विशेष में चर्चित या विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी जिस विधि के द्वारा प्राप्त की जाती है उसे ही साक्षात्कार कहते हैं। मौलिक रूप से साक्षात्कार दो तरह के होते हैं -१. प्रतियोगितात्मक साक्षात्कार २. माध्यमोपयोगी साक्षात्कार प्रतियोगितात्मक साक्षात्कार का उद्देश्य और चरित्रमाध्यमोपयोगी साक्षात्कार से पूरी तरह भिन्न होता है। इसका आयोजन सरकारी या निजी प्रतिष्ठानों में नौकरी से पूर्व सेवायोजक के द्वारा उचित अभ्यर्थी के चयन हेतु किया जाता है; जबकि माध्यमोपयोगी साक्षात्कार, जनसंचार माध्यमों के द्वारा जनसामान्य तक पहुँचाये जाते हैं। जनमाध्यम की प्रकृति के आधार पर साक्षात्कार...

हिन्दी साक्षात्कार विधा : स्वरूप एवं संभावनाएँ

डॉ. हरेराम पाठक हिन्दी की आधुनिक गद्य विधाओं में ‘साक्षात्कार' विधा अभी भी शैशवावस्था में ही है। इसकी समकालीन गद्य विधाएँ-संस्मरण, रेखाचित्र, रिपोर्ताज, आत्मकथा, अपनी लेखन आदि साहित्येतिहास में पर्याप्त महत्त्व प्राप्त कर चुकी हैं, परन्तु इतिहास लेखकों द्वारा साक्षात्कार विधा को विशेष महत्त्व नहीं दिया जाना काफी आश्चर्यजनक है। आश्चर्यजनक इसलिए है कि साहित्य की अन्य विधाओं की अपेक्षा साक्षात्कार विधा ही एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा किसी साहित्यकार के जीवन दर्शन एवं उसके दृष्टिकोण तथा उसकी अभिरुचियों की गहन एवं तथ्यमूलक जानकारी न्यूनातिन्यून समय में की जा सकती है। ऐसी सशक्त गद्य विधा का विकास उसकी गुणवत्ता के अनुपात में सही दर पर न हो सकना आश्चर्यजनक नहीं तो क्या है। परिवर्तन संसृति का नियम है। गद्य की अन्य विधाओं के विकसित होने का पर्याप्त अवसर मिला पर एक सीमा तक ही साक्षात्कार विधा के साथ ऐसा नहीं हुआ। आरंभ में उसे विकसित होने का अवसर नहीं मिला परंतु कालान्तर में उसके विकास की बहुआयामी संभावनाएँ दृष्टिगोचर होने लगीं। साहित्य की अन्य विधाएँ साहित्य के शिल्पगत दायरे में सिमट कर रह गयी...