विमला भंडारी
धुंधला रही है अब याद तुम्हारी
राख के नीचे दब गई चिंगारी
पेड़ों के पत्ते हुए अब पीले
झड़ने लगे है वो फूल
जो कभी थे अधखिले
तुमसे झुठला न पाउंगी इस सच्चाई को
झेलनी होगी तुम्हें मौसम की इस रूसवाई को
तुमसे ही शुरू होकर तुम ही पर खत्म होती थी
उन कहकहों की गूंज अब धूमिल पड़ने लगी है
तकती थी निगाहे सूनी राह को
जिन पथों पर कभी पैर हमने धरा था
चलते है आज भी, खुद-ब-खुद उघड़ आते है
कदमों के निशां, कहो इसमें मेरी क्या खता
गुनगुनाने को बहुत कुछ था बाकी
अभी तो खाली जाम था साकी
रोशन चिराग सब गुल हुए
वज्र से सबके दिल हुए
ऐसे गाफिल जिंदगी से
हम हुए चंद इबादत मे कैद
हम हुए किन्तु इनके बीच
धड़कता है वो प्यार
जो कभी हमारी
रगों में तुमने
रोपा था
तुम बिन न जी पायेंगे
ऐसा भी दौर कभी गुजरा था
पर जी ली तमाम जिंदगी तुम्हारे बिना
अब ये ना पूछो वो जीना कैसा था
धुंधला रही है अब याद तुम्हारी
राख के नीचे दब गई चिंगारी
पेड़ों के पत्ते हुए अब पीले
झड़ने लगे है वो फूल
जो कभी थे अधखिले
तुमसे झुठला न पाउंगी इस सच्चाई को
झेलनी होगी तुम्हें मौसम की इस रूसवाई को
तुमसे ही शुरू होकर तुम ही पर खत्म होती थी
उन कहकहों की गूंज अब धूमिल पड़ने लगी है
तकती थी निगाहे सूनी राह को
जिन पथों पर कभी पैर हमने धरा था
चलते है आज भी, खुद-ब-खुद उघड़ आते है
कदमों के निशां, कहो इसमें मेरी क्या खता
गुनगुनाने को बहुत कुछ था बाकी
अभी तो खाली जाम था साकी
रोशन चिराग सब गुल हुए
वज्र से सबके दिल हुए
ऐसे गाफिल जिंदगी से
हम हुए चंद इबादत मे कैद
हम हुए किन्तु इनके बीच
धड़कता है वो प्यार
जो कभी हमारी
रगों में तुमने
रोपा था
तुम बिन न जी पायेंगे
ऐसा भी दौर कभी गुजरा था
पर जी ली तमाम जिंदगी तुम्हारे बिना
अब ये ना पूछो वो जीना कैसा था
Comments