बहुत परिश्रम से लिखी गई एक दस्तावेज़ी किताब।अभी मैं ने इसका पहला अध्याय ही पढ़ा है। किन्तु, मुझे विश्वास के साथ कहने से कोई परहेज नहीं है कि लेखक #नफीस आफ़रीदी
ने बड़े धैर्य से विस्तृत सामग्रियों को बेहद तरतीबी से प्रस्तुत किया है।लेखक को साधुवाद!संपादक डॉ फिरोज अभिनंदनीय हैं कि उन्होंने इसे पुस्तकाकार रूप देकर हिन्दी साहित्य की श्रीवृद्धि में अपना जिम्मेदारी पूर्ण योगदान दिया है। उनसे ऐसे कुछ और साहित्यिक ग्रन्थों की आशा है और मेरे जानते वे अपने इस महत कार्य में लगे हैं। शुभकामनाएं!
Comments