Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2017

सलोनी (किन्नर) से डा. फ़ीरोज़ एवं मोहम्मद हुसैन की बातचीत

सलोनी ( किन्नर ) से डा . फ़ीरोज़ एवं मोहम्मद हुसैन की बातचीत आप का मूल नाम क्या है ? मेरा मूल नाम कुछ और है , पर किन्नर समाज में आने के बाद मुझे सलोनी उर्फ बिजली नाम दिया गया है। इस तरह से आप मेरा नाम इसे ही मान सकते हैं। आपकी जन्मतिथि ? 24 जून 1986 आप के गुरु का क्या नाम है ? मेरे गुरु का नाम किरण भाई है। आपने पढाई कहा तक की है ? मैं नवीं क्लास तक पढ़ी हूं और दसवीं क्लास पढ़ते हुए मैंने पढ़ाई छोड़ दी। आपने पढ़ाई क्यों छोड़ दी ? कुछ कारण बताइए। शिक्षा छोड़ने के पीछे कई कारण रहे हैं जिनमें मुख्य कारण यह है जब मैं नवीं कक्षा में थी , तब मेरे शरीर में होने वाले परिवर्तन अन्य बच्चों से अलग थे जिसके कारण मैं दूसरे बच्चों से अलग दिखने लगी , चाहे वह लड़कियां हो या लड़के। इस कारण लड़के मुझे छेड़ने लगे। वैसे मेरे परिवार वाले और सभ्य समाज वाले मुझे पुरुष समझ रहे थे , पर मैं अपने हाव - भाव व व्यवहार से अपने आप को एक लड़की ही समझती थ...