...एक लम्बे समय से मैं कहानियां लिख रहा हूं। यह नहीं जानता कि तमाम तरह के संघर्षों के बावजूद लिखना क्यों जारी है? मैंने कभी जानने की कोशिश नहीं की, लेकिन लगता है कि मेरे पास अपना कहने को लेखन के सिवा कुछ भी नहीं है। मेरा ओढ़ना-बिछौना, मेरे रिश्ते और मेरे पेट की भूख मेरा लेखन ही है और क्या दूं किसी को? मेरे पास है ही क्या? बस, एक अहसास दे सकता हूं कि मैं उनके साथ हूं।... हमारा जीना मरना और हमारी तकलीफें एक है।
विज्ञान भूषण अंग्रेजी शब्द ‘इन्टरव्यू' के शब्दार्थ के रूप में, साक्षात्कार शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसका सीधा आशय साक्षात् कराना तथा साक्षात् करना से होता है। इस तरह ये स्पष्ट है कि साक्षात्कार वह प्रक्रिया है जो व्यक्ति विशेष को साक्षात् करा दे। गहरे अर्थों में साक्षात् कराने का मतलब किसी अभीष्ट व्यक्ति के अन्तस् का अवलोकन करना होता है। किसी भी क्षेत्र विशेष में चर्चित या विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी जिस विधि के द्वारा प्राप्त की जाती है उसे ही साक्षात्कार कहते हैं। मौलिक रूप से साक्षात्कार दो तरह के होते हैं -१. प्रतियोगितात्मक साक्षात्कार २. माध्यमोपयोगी साक्षात्कार प्रतियोगितात्मक साक्षात्कार का उद्देश्य और चरित्रमाध्यमोपयोगी साक्षात्कार से पूरी तरह भिन्न होता है। इसका आयोजन सरकारी या निजी प्रतिष्ठानों में नौकरी से पूर्व सेवायोजक के द्वारा उचित अभ्यर्थी के चयन हेतु किया जाता है; जबकि माध्यमोपयोगी साक्षात्कार, जनसंचार माध्यमों के द्वारा जनसामान्य तक पहुँचाये जाते हैं। जनमाध्यम की प्रकृति के आधार पर साक्षात्कार...
Comments